भारतीय अर्थव्यवस्था को 2024 तक पचास खरब डॉलर करना है: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईआईएस के शिलान्यास के मौके पर कहा कि इस संस्थान में प्रतिवर्ष पांच हजार छात्रों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित 70 फीसदी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये ही रोजगार मिल जाएगा।
उन्होंने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था को 2024 तक पचास खरब डॉलर तक पहुंचाने का उद्देश्य है। गृहमंत्री ने कहा कि कौशल विकास के जरिये छात्रों को रोजगार उत्पत्ति करने लायक बनाना है। भारत युवाओं का देश है। इसी कारण गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास पर काम शुरू किया था।
RANJANA