भारतवंशी वित्त मंत्री सुनक ने पेश किया बजट: ब्रिटेन
ब्रिटेन के भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपने पहले बजट में भारत समेत दूसरे देशों से आने वाले विदेशियों के लिए वीजा महंगा करते हुए अनिवार्य स्वास्थ्य शुल्क में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले से भारतीय भी प्रभावित होंगे। इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद सुनक को पिछले माह वित्तमंत्री बनाया गया था। सुनक ने इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज को 400 पौंड से बढ़ाकर 624 पौंड करने का ऐलान किया।
RANJANA