भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं: राम माधव
भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में निरपराध लोग भी मारे गए। इसी दौरान उन्होंने कहा, “देश के कई हिस्सों में विपक्ष के नेतृत्व में हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं हुईं। भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं है। यदि ऐसा होता तो पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारतीय नागरिकता नहीं मिलती।
राम माधव ने कहा “यह कानून किसी को भी देश से बाहर नहीं करती है बल्कि उन लोगों को नागरिकता प्रदान करती है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलते रहे हैं।
POSTED BY
RANJANA