सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी का नामांकन
तमाम दिग्गजों को उत्तेजित करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की खाली सीट पर राज्यसभा का टिकट पाने वाले सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। नामांकन का आज अंतिम दिन था। एक सीट पर हो रहे उप चुनाव में किसी अन्य दल के प्रत्याशी का नामांकन न होने से सुधांशु त्रिवेदी का राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।
बता दे विधानभवन में शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे सुधाशु त्रिवेदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक वाजपेयी तथा योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के कई सहयोगी थे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर-प्रदेश से राज्यसभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया।
POSTED BY
RANJANA