भाजपा-जजपा मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए करना होगा और इंतजार: हरियाणा
हरियाणा की नई भाजपा-जजपा कैबिनेटक के विस्तार के लिए अभी और इंतजार करना होगा। पहले बताया जा रहा था कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर फैसला आने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। इसके संकेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए थे। लेकिन अयोध्या फैसले को आज आने के कारण अब इसमें कुछ देर हो सकती है। दूसरी बात यह भी है कि 13 नवंबर तक प्रदेश के राज्यपाल भी नहीं हैं, इसलिए इस दौरान नए मंत्रियों को शपथ भी दिलाने में बाधा आएगी। इसलिए फैसला आने के बाद ही इसकी तिथि तय होगी।
POSTED BY
RANJANA