भाजपा के एक-तिहाई विधायकों पर टिकट कटने लटक रही है तलवार
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा के लगभग एक-तिहाई विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटक रही है। रणनीति के हिसाब से कुछ विधायकों की सीटें बदली जा सकती हैं, लेकिन इसमें उन नेताओं खासकर मंत्रियों को रियायत नहीं मिलेगी, जो हार के डर से सीट बदलना चाहते हैं। जाट और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के कुछ नेता सीट बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
उम्मीदवारों के चयन के पहले चुनावी तैयारियों, प्रबंधन, प्रचार और मुद्दों को लेकर रविवार को हुई समीक्षा बैठक में यह लगभग साफ हो गया कि चुनाव अभियान में केंद्रीय मुद्दे हावी रहेंगे। सरकार की उपलब्धियों का बखान तो होगा, लेकिन मोदी सरकार-दो के दौरान लिए गए बड़े व ऐतिहासिक फैसले जैसे अनुच्छेद-370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना आदि आगे रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने भी राज्य के नेताओं को कहा है कि वे केंद्रीय मुद्दों को अहमियत दें। पार्टी का मानना है कि राज्य सरकार के कामकाज के खिलाफ विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। ऐसे में बड़ी जीत के लिए बड़े मु्द्दों पर जाना जरूरी है।