भाजपा कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए किया श्राद्ध -जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले भाजपा के 80 कार्यकर्ताओं की आत्मा को शांति पहुंचने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने शनिवार को तर्पण किया। कोलकाता पहुंचे नड्डा के साथ महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय और अन्य नेता मौजूद रहे।
सूत्रों ने बताया कि इससे भाजपा राज्य में व्यापक स्तर पर राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को उजागर कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में भाजपा ने राज्य में अपनी पैठ बनाई है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभर कर आई है। भाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की, जो कि तृणमूल कांग्रेस से सिर्फ चार सीटें कम है।