भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री को लेकर खींचातानी हुई तेज
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना की कटुता जारी है। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। जो बात बीजेपी और शिवसेना के बीच चुनाव से पहले हुई थी वह बात आगे बड़े। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है।
इसी दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की जिससे राज्य में सरकार बनाने के एक नये विकल्प को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। इस मुलाकात ने राज्य में गैर भाजपा सरकार के गठन संबंधी विकल्प को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं। भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री को लेकर रस्साकशी काफी तेज हो गयी है।
POSTED BY
RANJANA