भाजपा और जजपा में मंत्रियों के बीच सुलझा मामला
महाराष्ट्र चुनाव से अवकाश के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आलाकमान से मीटिंग तो हो गई, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर अटकलों का दौर जारी है। मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर विपक्ष ने भी प्रहार करने शुरू कर दिए हैं। 27 अक्तूबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद एक पखवारा बीत चुका है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है।
इस बीच सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में बैठक कर अपने हिस्से में दो मंत्री पद की मांग कर दी है। अंदर हुई इस बैठक में दबाव बनाने का काम किया गया है। हालांकि बाहर निकल कर विधायकों ने सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया है। ऐसे में 13 नवंबर को भी शपथ ग्रहण होने की उम्मीद खटाई में पड़ गई है।
POSTED BY
RANJANA