भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना: बंगाल
बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा, इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन को लेकर विवादग्रस्त बयान दिया है। घोष ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो 50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पहले तो मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान कर उनके नाम वोटर लिस्ट से बाहर किए जाएंगे। इसके बाद ‘दीदी’ किसी की चापलूसी नहीं कर पाएंगी।”
RANJANA