भाई दूज है भाई-बहन के प्रेम का त्योहर, जाने विधि

भाई-बहन के प्रेम को समर्पित भाई दूज का आज मनाया जा रहा है। तो वहीँ यह हर वर्ष कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है। भाई दूज का पर्व दिवाली का अंतिम उत्सव होता है।
बता दे इस दिन सुबह भाई अपनी बहन के घर जाते हैं। बहनें अपने भाई के सुखी जीवन के लिए अक्षत्, कुमकुम आदि से अष्टदल कमल बनाती हैं और फिर व्रत का संकल्प करके यमराज की विधि विधान से पूजा करती हैं। फिर यमुना, चित्रगुप्त और यमदूतों की पूजा करती हैं। वहीँ बहन शुभ मुहूर्त में अपने भाई को तिलक लगाती हैं और आरती उतारती हैं।
साथ ही वे ईश्वर से अपने भाई को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं और वे चाहती हैं कि उनका भाई पूरे जीवन सुखी रहे। बहन भाई को मिष्ठान खिलाकर मुंह मिठा कराती हैं। तो वहीं, भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं जिसके बाद बहन भाई को भोजन कराती हैं।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *