बड़े औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने लोकहित में कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैैं। इस दौरान सभी मंत्रालयों, बोर्ड, निगम एवं प्राधिकरण की 15 मार्च और उसके बाद की सभी शेष राशियों की अदायगी को 15 मई तक के लिए टाल दी गई है। इस समय-सीमा के लिए ऐसे सभी भुगतानों पर ब्याज में 50 फीसद की रियायत दी जाएगी। इस दौरान मनोहरलाल सरकार ने बड़े औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फिक्स चार्ज में 25 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की है।
हरियाणा सरकार, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के भवनों एवं दुकानों के किराये में भी रियायत देगी। वही, बड़े औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज पर 25 फीसद की रियायत दी गई है। सभी सरकारी अनुबंधों में इस समय-सीमा को शून्य अवधि मान लिया गया है। कंटेनमेंट जोन में व्यस्त भिन्न-भिन्न कर्मचारियों के अतिरिक्त सभी मीडिया कर्मियों के लिए 30 जून तक 10 लाख रुपये के जीवन बीमा कवर का प्रबंध किया गया है।
RANJANA