ब्रिटेन में होंगे 12 दिसंबर को आम चुनाव: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव होंगे तो वहीँ प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को समय से पहले चुनाव कराने का प्रस्ताव हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किया था और इस प्रस्ताव के पक्ष में 418 और विरोध में महज 20 सांसदों ने वोट किया जिसके बाद विपक्षी लेबर पार्टी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव को अगले हफ्ते संसद की मंजूरी मिल सकती है जिसके बाद सदन को भंग कर दिया जाएगा।
बता दे आम चुनाव के नतीजे 13 दिसंबर को आ जाएंगे। ब्रिटेन में पिछले पांच साल में यह तीसरा आम चुनाव है। वहीँ 1923 के बाद पहली बार दिसंबर में आम चुनाव होंगे। साथ ही लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बन ने ट्वीट कर कहा “बदलाव का यह सही समय है। मैंने हमेशा से कहा है कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं।” प्रस्ताव पास होने पर जॉनसन ने कहा कि “हमारे देश में लोकतंत्र के सम्मान को बहाल करने का यही एक तरीका है।”
POSTED BY : KRITIKA