ब्रिटेन ने रक्षा भागीदारी के लिए दिया संप्रभु गारंटी का प्रस्ताव
भारत के साथ रक्षा साझेदारी ब्रिटेन की अहम रणनीतिक नीति का हिस्सा बन गई है। इस रणनीति के तहत ब्रिटिश रक्षा उत्पादकों के साथ साझेदारी व सहयोग के लिए ब्रिटेन भारत को संप्रभु गारंटी देने को तैयार है। रक्षा साझेदारी को पारदर्शिता और विश्वसनीयता देने के लिए संप्रभुता की गारंटी के इस प्रस्ताव पर भारत विचार कर रहा है
RANJANA