ब्रिटेन की महारानी पौत्र हैरी और उनकी पत्नी मेगन की इच्छा के सामने झुकीं
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पौत्र हैरी और उनकी पत्नी मेगन की चाह के सामने झुक गई हैं जो ज्यादा स्वतंत्र जिंदगी जीना चाहते हैं। इस मसले पर विवाद सुलझाने के लिए ब्रिटिश शाही परिवार की एक आपात बैठक बुलाई गई थी। बता दे इस प्रकरण को ‘ब्रेक्जिट’ की तर्ज पर ‘मेग्जिट’ नाम दिया है।
हैरी और उनकी अमेरिकी अभिनेत्री पत्नी मेगन ने पिछले हफ्ते यह घोषणा करके शाही परिवार में संकट पैदा कर दिया था कि वे राजसी कर्तव्यों से हटना चाहते हैं और उत्तरी अमेरिका में ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, शाही परिवार हैरी-मेगन की योजना का समर्थन करता है।
POSTED BY
RANJANA