ब्रिटिश PM जॉनसन ने महारानी से मांगी माफी
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि वह ब्रुसेल्स के साथ किसी डील के साथ या बिना डील के ब्रिटेन को अगले महीने यूरोपीय संघ से बाहर निकाल लेंगे. उन्होंने इसके लिए रविवार को अपने सांसदों को भी इकट्ठा किया है.
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने संसद भंग करवाने के लिए ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ से माफी मांग ली है. उन्होंने ऐसा इसी हफ्ते आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बोरिस जॉनसन ने महारानी से फोन पर माफी मांगी. उन्होंने फोन करके जल्दी से महारानी से कहा, सॉरी.