ब्रिक्स सम्मेलन में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बयान
दुनिया ने आतंकवाद की बड़ी कीमत चुकाई है. तो वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को आतंकवाद के कारण 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीँ ब्राजील में 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद विकास, शांति और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है.
बता दे ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया के इटामारती पैलेस में 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में 5 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ जिसकी वजह से यह विकास, शांति और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा है. साथ ही एक आंकड़े के अनुसार आतंकवाद के कारण विकासशील राष्ट्रों की आर्थिक वृद्धि में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है.
POSTED BY : KRITIKA