ब्रायन लारा ने भारत की तेज गेंदबाजी पर दिया बयान
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन टीम का मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण उन्हें पुरानी वेस्टइंडीज की टीम की याद दिलाता है। तो वहीँ लारा ने जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मो. शमी की तिकड़ी को भी शानदार बताया। इन गेंदबाजों ने 2018 में रिकॉर्ड 142 टेस्ट विकेट लिए हैं।
तो वहीँ वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘कोहली शानदार कप्तान हैं और अगर उनके प्रदर्शन को देखें तो वे उदाहरण पेश कर टीम का नेतृत्व करते हैं। जब मैं उनके बारे में यह कहता हूं तो मैं खेल के हर क्षेत्र के बारे में बात करता हूं। फील्ड के अंदर भी और बाहर भी।’’ साथ ही कहा की रोहित जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना बेहद मुश्किल है। उनके पास जो टैलेंट है, उसे देखकर मुझे यही लगता है।
POSTED BY : KRITIKA