ब्राजील ने दिवाली से पहले भारतीयों को दी बड़ी भेट
दुनिया के पांचवें सबसे बड़े देश ब्राजील ने दिवाली से पहले भारतीयों को बड़ी भेट दी है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि भारत के लोगों को ब्राजील आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारत के अलावा चीन को भी साउथ अमेरिका के सबसे बड़े देश में आने की छूट दी गई है. बता दे बोल्सोनारो इसी साल सत्ता में आए हैं. उन्होंने देश में कारोबार बढ़ाने के लिए कई देशों को वीजा में छूट दी है.