ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की
ब्राजील व अमेरिका के राष्ट्रपति बोल्सानारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की और भेजी गई दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को संजीवनी बूटी बताया है।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को हनुमान बताते हुए कोरोना के उपचार के लिए भारत से भेजी गई मलेरिया की दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ को संजीवनी बूटी बताया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मिलने के बाद प्रधानमंत्री को महान कहा है। बता दें कि 30 देशों ने अब तक भारत सरकार से इन दवाओं की मांग की हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमितों पर प्रभावपूर्ण मानी जा रही मलेरिया रोधक दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस दौरान सरकार ने इस दवा पर लगे निर्यात से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटा दिया है।
RANJANA