बॉर्डर के लिए विशेष सिक्योरिटी का हो रहा प्लान तैयार: पंजाब सरकार

पंजाब में ड्रोन के जरिये पहुंचे हथियारों की बरामदगी के बाद एनआईए ने जांच शुरू कर वहीँ साथ ही केंद्र की खुफिया एजेंसियों की जांच में मिले तथ्यों के बाद पंजाब के बॉर्डर के लिए विशेष सिक्योरिटी प्लान बनाने का फैसला किया गया है। तो वहीँ इस प्लान के जरिये आईएसआई द्वारा बॉर्डर पर की जाने वाली हरकतों का जवाब दिया जाएगा। एनआईए की जांच में यह बात निकलकर आई कि ड्रोन से इतनी बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से हथियार आ सकते हैं तो अब तक कितनी बड़ी मात्रा में नशा आ चुका होगा। तो अब इन्हीं सब पर रोक लगाने को एयरफोर्स, आर्मी, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, रॉ, आईबी, स्टेट इंटेलिजेंस और स्टेट काउंटर इंटेलिजेंस मिलकर काम शुरू कर दिया है।

आपको बता दे इसके लिए खुफिया एजेंसियां भी काम करेंगी। इस संबंध में डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब में जो हथियार मिले हैं, इसके पीछे पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई का हाथ है। इसी तरह विदेशों में जो पूर्व आतंकी बैठे वे इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *