बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगा झटका
यदि आप भी अक्सर पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं और कार या बाइक की टंकी फुल कराकर टेंशन फ्री रहते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. जी हां, अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने पर मिलने वाली छूट अब नहीं मिलेगी.
बता दे यह सुविधा नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई थी. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की तरफ से क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भेजे गए टेक्सट मैसेज में बताया गया कि क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाला 0.75 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. मैसेज में यह भी लिखा है कि ऐसा पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की सलाह पर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी बैंकों की तरफ से यह सुविधा बंद कर दी गई है, हालांकि अभी एसबीआई ने ही अपने ग्राहकों को इस बारे में मैसेज भेजा है.