बेयर ग्र‍िल्स ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सुपरस्टार रजनीकांत एडवेंचर होस्ट बेयर ग्रिल्स के शो Into The Wild पर खतरों का मुकाबला करने पहुंचे. इस दौरान कर्नाटक के बंदीपुर फॉरेस्ट में शो पर रजनी और बेयर ने कई बड़ी मुश्किलों का मुकाबला किया.

इसके अतिरिक्त रजनीकान्त और बेयर ग्रिल्स ने शानदार बातचीत भी की. इसी दौरान रजनी ने बेयर से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में प्रश्न किया. रजनी ने बेयर से पूछा कि उन्हें मोदी में सबसे अच्छा क्या लगता है. इसपर बेयर ने कह दिया कि उन्हें मोदी का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि मुझे पसंद है कि वो अच्छा मनोरंजन करते हैं और जंगल को समझते हैं. ऐसा इन्होने इसलिए हैं क्योंकि अपना काफी जीवन जंगल में बिताया है. बता दें कि Into The Wild With Bear Grylls रजनीकांत का पहले अंतर्राष्ट्रीय शो है.

 

RANJANA

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *