बेंगलुरु के नए मेयर बने बीजेपी के गौतम कुमार
बीजेपी के एम गौतम कुमार बेंगलुरु के नए मेयर बन गए हैं. उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के आर सत्यनारायण को 17 वोटों से हरा दिया. जोगुपाल्य वार्ड के प्रतिनिधि कुमार ने 249 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में 129 वोट हासिल किये जबकि उनके विरोधी दत्तात्रेय मंदिर वार्ड के पार्षद सत्यनारायण को 112 वोट मिले.
आपको बता दे निर्वाचक मंडल में पार्षद, बेंगलुरु के लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, विधायक और विधान परिषद सदस्य होते हैं. भाजपा वर्ष 2015 में 198 में 101 सीटें जीत कर वृहत बेंगलुरु महानगर पालिके में सबसे बड़ दल के रूप में उभरी थी, उसके यद्यपि वह महापौर और उपमहापौर के पद नहीं हासिल कर पायी थी क्योंकि निर्वाचक मंडल में वह जरूरी संख्या नहीं जुटा पायी थी.
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV