बुड्ढा नाले की हालत में सुधार को 650 करोड़ रुपए का प्रावधान: पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने बुड्ढा नाले की हालत में सुधार करने के लिए बजट में 650 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बुड्ढा नाले की हालत में सुधार से सतलुज दरिया में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में बहुत सहयता मिलेगी। इससे न सिर्फ पंजाब किन्तु राजस्थान के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसका असर हरिके हेड वैटलैंड में भी दिखाई देगा। सतलुज दरिया का पानी साफ होने के साथ दरिया के आसपास के भागों के जमीनी पानी में भी हैवीमेटल की अधिकता भी कम होगी। इसी महीने पंजाब मंत्रिमंडल ने बुड्ढा नले की साफ-सफाई के लिए 650 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी।
RANJANA