बुखार की दवा पैरासिटामॉल को लेकर लिया बड़ा निर्णय: सरकार
मोदी सरकार ने पैरासिटामॉल फॉर्म्यूलेशन के निर्यात पर लगी रोक पर छूट देने की घोषणा की है. सरकार की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, इसे तुरंत प्रभाव से निर्यात मुफ्त कर दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय के अनुसार, पैरासिटामॉल एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स का निर्यात किया जा सकता है. परंतु दवा के सक्रिय तत्व पर प्रतिबंध लागू रहेगा. बता दें कि पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण की दवा ढूंढने में लगा हुआ है. हर देश हर समय कोशिश कर रहा है कि शीघ्र इस वायरस के लिए कोई दवा बना ली जाए. इसीलिए दुनियाभर में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल की मांग बढ़ गई है.
RANJANA