बीसीसीआई अध्यक्ष का सौरव गांगुली ने संभाला पद
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष का पद संभाला वहीँ वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। इसी के साथ ही 33 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति भी भंग हो गई। गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं और वे जुलाई 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे।
साथ ही बता दे गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय ने सचिव और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष का पद संभाला। इनके अलावा उत्तराखंड के महिम वर्मा उपाध्यक्ष और केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव बने। वहीँ गांगुली ने 15 अक्टूबर के ट्विटर पर जय शाह, अनुराग और अरुण के साथ एक फोटो भी शेयर की थी।
POSTED BY : KRITIKA