बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी घमासान पर नीतीश कुमार ने दिया बयान
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी घमासान से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किनारा करते हुए कहा है कि “यह उन लोगों का आपसी मामला है इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता. वहीँ नीतीश कुमार केंद्र में एनडीए के सहयोगी हैं और बिहार में भी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. बता दे शिवसेना भी एनडीए का हिस्सा थी लेकिन सीएम पद को लेकर हुए विवाद की वजह से उसने अब एनडीए से नाता तोड़ लिया और केंद्र में शिवसेना के एक मात्र मंत्री अरविंद सावंत ने भी इस्तीफा दे दिया है.
साथ ही बता दें कि आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बीजेपी के नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने का उदाहरण दिया था जिस पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ”यह उन लोगों का मामला है, वो क्या करेंगे इस पर हम क्या कह सकते हैं.”
POSTED BY : KRITIKA