बीएसएनल ने पेश किया Work@Home प्लान
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनल ने अपने ब्रॉडबैंड सेगमेंट में एक नया प्लान पेश किया है जिसका नाम Work@Home है। असल में, कोरोना के कारण कई लोग घर से काम कर रहे हैं और इसी के लिए BSNL ने Work@Home प्लान पेश किया है। सबसे मुख्य बात कि यह प्लान एकदम मुफ्त है। कंपनी ने इस प्लान को अंदमान और निकोबर समेत सभी सर्कल्स में मुहैया कराया गया है। यद्पि, इसमें कंपनी ने एक शर्त रखी है। तो चलिए जानते हैं इन शर्त और प्लान की डिटेल्स के बारे में:
बता दे इसका प्रयोग सिर्फ कंपनी के मौजूदा यूजर्स ही कर पाएंगे। इन यूजर्स के पास लैंडलाइन कनेक्शन होना बहुत जरुरी है। इस प्लान में यूजर्स को 10 Mbps की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। डेली डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps तक की स्पीड दी जाएगी।
RANJANA