बिहार में अमित शाह ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार के वैशाली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इन मुद्दे का विरोध कर रहे कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर भ्रम फैला रहा है. बिहार के अंदर नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा. भाजपा और जदयू एक साथ लड़ने वाली है. इस दौरान उन्होंने सारी अफवाहों की अवहेलना करते हुए ऐलान किया कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा.
RANJANA