बिहार बाढ़: बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और वायु सेना के हेलीकॉप्टर तैनात
आपको बता दे लगातार बारिश के चलते बिहार में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 20 दलों को भेजा है और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को काम में लगाया है. साथ ही कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने मंगलवार को बिहार में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया की बिहार के 16 जिले जल प्रलय से प्रभावित हैं.
केंद्र सरकार ने NDRF के 20 दलों को राज्य में तैनात करते हुए इसमे 900 बचाव कर्मी शामिल किये हैं. तो वहीँ गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह दलों को राजधानी पटना में तैनात किया गया है, जहां पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और जलभराव हो गया है. भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव अभियान में लगे हुए हैं.
POSTED BY : KRITIKA