बिल्डरों पर एनजीटी ने की बड़ी कार्रवाई
सोनीपत के सेक्टर-58 से लेकर सेक्टर- 64 तक बिल्डर्स की कर्मण्यता सामने आई है. लोग परेशानी में हैं, गंदगी का अंबार लगा रहता है. दूषित पानी सड़क पर फैला रहता है और ये सब कुछ हुआ सेनिटेशन सिस्टम और सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम के ना होने के कारण. इस पर एनजीटी ने 6 बिल्डर्स और कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 22 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
बता दे बिल्डर्स ने गगनचुंबी टावर्स तो खड़े कर दिए, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के ना होने के चलते आसपास के गांव के लोग मुश्किल में है. पर्यावरण मानकों को घात पर रखा गया है लेकिन, संबंधित सरकारी विभागों व अधिकारियों ने इन बिल्डर्स पर कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA