बिना हाथों के कार ड्राइविंग करने वाली बनी पहली महिला: केरल
केरल के इडुक्की जिले में थोडुपुझा शहर के नजदीक करीमनूर गांव की रहने वाले जिलुमल मैरियट थॉमस देश की पहली ऐसी महिला कार ड्राइवर हैं, जो बिना हाथों के भी कार चलती हैं। बता दे उन्हें कोर्ट के आदेश पर लाइसेंस मिला था। जिमुमल ड्राइविंग के लिए अपने पैरों का प्रयोग करती हैं। वह थैलिडोमाइड सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण बच्चों में हाथ-पैर का विकास सामान्य नहीं होता है।
RANJANA