बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पेट्रोल पंप पर भी खास चौकसी बरती जा रही है. पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारी और आम लोगों के बचाव को देखते हुए ‘नो मास्क, नो फ्युल’ की रणनीति अपनाई जा रही है. इस समय अब यदि कोई व्यक्ति पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहा है तो उनके लिए मास्क पहनना जरुरी है. यदि कोई मास्क नहीं पहनता है तो उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा.

इस दौरान ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के बीच ऐसा निर्णय लिया है. एसोसिएशन ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि​ यदि कोई ग्राहक बिना मास्क लगाए पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आए तो उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *