बिजली विभाग की 10,608 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास – सीएम रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा के शृंखला में कोयलांचल दौरे पर हैं. उन्होंने गोविंदपुर के भितिया फुटबॉल स्टेडियम में बिजली विभाग की 10,608 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव में रहने वालों को भी 24 घंटे बिजली देने की है. इसके लिए दिसंबर तक 80 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा.
इसी दौरान उन्होंने कहा धनतेरस के दिन गिरिडीह में कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के 26 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त की राशि दी जाएगी. एक नवंबर से 500 करोड़ रुपए की लागत से सखी मंडल की 2 लाख 17 हजार बहनों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. सखी मंडल की बहन प्रत्येक प्रखंड में रेडी टू ईट खाद्य पदार्थ बनाएंगे.
POSTED BY
RANJANA