बिजली बिल भुगतान में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण मिली छूट
कोरोना वायरस से बढ़ते कहर के बीच बिजली मंत्रालय ने लोगों को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए बिजली वितरण कंपनियों को बिजली के बिल पेमेंट रूल्स में छूट देने के लिए कहा है. यदि आप इन दिनों बिजली का बिल नहीं भर सकते है तो आपको डरने की आवश्यकता नहीं है, न तो आपका कनेक्शन कटेगा और न ही जुर्माना लगेगा. इसके लिए केंद्रीय बिजली मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा रहा है इसलिए कि बिजली वितरण कंपनियों को सहायता मिल सके जिससे कि ग्राहक को मुसीबत न हो.
इसी दौरान केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण, राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के पास पूरा राजस्व नहीं आ रहा है. इसी कारण बिजली बनाने वाली और ट्रांसमिशन कंपनियों को पूरा भुगतान नहीं कर पा रही हैं.
RANJAANA