बिजली बिल जमा करने की बढ़ाई गई तिथि: यूपी
कोराना वायरस की महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसे देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर आम बिजली उपभोक्ता की सुविधा के लिए बिजली बिल भुगतान की देय तिथि को आगामी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. वहीं 31 मार्च को खत्म हो रही किसान आसान किस्त योजना को भी किसानों के हितो में 1 महीने के लिये 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान उपभोक्ता को देय तिथि पर बिजली बिल का भुगतान करने पर 1 प्रतिशत की छूट का फायदा मिलेगा. साथ ही 30 अप्रैल 2020 तक लगने वाले विलंब भुगतान अधिभार को भी माफ कर दिया जायेगा.
प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने बताया, इसके तहत किसानों को अपने नलकूप के बकाये को 6 आसान किस्तों में जमा करने की सुविधा के साथ 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज भी माफ किया जा रहा है. इस योजना के द्वारा अब तक प्रदेश के 361215 किसानो को लाभ पहुंचाया जा चुका है.
RANJANA