बिजली बनाने वाली कंपनियों को मिली बड़ी राहत
पावर जेनरेशन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है. थर्मल पॉवर प्लांट के आधुनिकीकरण के लिए बैंक फंडिंग करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि उन पावर प्लांट को लोन नहीं मिलेंगेस जिनके पास PPA या कोल सप्लाई नहीं है.
बता दे ऊर्जा मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में 10 सरकारी बैंकों और पावर जेनरेशन कंपनियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि थर्मल पावर प्लांट के आधुनिकीकरण के लिए अतिरिक्त लोन मुहैया कराया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, 2017 से पहले लगाए गए थर्मल पावर प्लांट को पॉल्यूशन नॉर्म्स के हिसाब से उनका आधुनिकीकरण होना है और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना है.
POSTED BY
RANJANA