बिजली कंपनियों के लिए हुई राहत पैकेज की घोषणा: केंद्र सरकार
सरकार ने पूरे देश में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए बिजली कंपनियों के लिए राहत पैकेज जारी कर दिया है. इस दौरान 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने और बिल के लेट होने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले तीन महीने तक बिजली उपभोक्ता बिजली का बिल भरने में समर्थ नहीं दिख रहे हैं, इसलिए बिजली कंपनियों के पास कैश की कमी हो जाएगी, इसलिए ऊर्जा मंत्रालय ने राहत की घोषणा की है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन है. जिसकी वजह से देश में कारोबार लगभग बंद हैं. कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
RANJANA