बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: सीएम रावत
किसानों, उद्योगों व वाणिज्य-संबंधी प्रतिष्ठानों की मांग और लाॅकडाउन की मुश्किलों को देखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को छूट देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 जून तक बिल की अदायगी करने वाले देर से भुगतान अधिक प्रभार में राहत दी जा रही है। इससे 20 हजार किसानों को फायदा होगा। इसमें आने वाले तीन करोड़ 64 लाख रूपये के वित्तीय भार का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। वही, औद्योगिक और वाणिज्यिक वर्ग के ग्राहक से मार्च 2020 से मई 2020 तक की गई बिजली खपत के आपेक्षिक फिक्सड डिमान्ड चार्ज की उगाही मुल्तवी की जा रही है। इसमें विलम्ब भुगतान सरचार्ज मे छूट दी जाएगी। इससे दो लाख 70 हजार ग्राहकों को फायदा होगा। इस पर आने वाले लगभग आठ करोड़ रूपए के वित्तीय घाटा
का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
RANJANA