बाजार और उद्योग वर्गों में बांटकर खोले जाएं: उत्तर प्रदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों के साथ पृथक-पृथक मीटिंग करके कहा कि अपने गृह जनपद और प्रभार वाले जिलों में कोरोना संक्रमण के हालातों पर निरन्तर निगरानी रखें और आवश्यक आदेश दें।
इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से लॉकडाउन में छूट को लेकर सजेशन मांगे। ज्यादातर मंत्री लॉकडाउन में आधी छूट के समर्थन में थे। कुछ ने स्थानीय परिवहन के लिए ऑड-इवन सिस्टम जारी करने और उधोग को भिन्न-भिन्न वर्गों में वितरित अलग-अलग समय खोलने का सजेशन दिया। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए उठाए गए स्टेप्स की सूचना दी। प्रदेश भर की हालात पर भी वार्ता की। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए समस्त फैसले लिए इसलिए कि लॉकडाउन में सामान्य लोगों को बहुत कम दिक्कत हो। उन्होंने मंत्रियों से पूछा कि लॉकडाउन को कैसे खोला जाए। ज्यादातर मंत्रियों ने सतर्कता बरतते हुए उद्योगों को शुरू करने का सजेशन दिया। इससे उद्यमियों ही नहीं, मजदूरों को भी रिलीफ मिलेगी।
RANJANA