बांधवगढ़ पर बनी फिल्म पर सीएम कमलनाथ बोले कमाल कर दिया
भोपाल में दो दिन पहले बांधवगढ़ पर बनी फिल्म ‘सफारी विथ सुयश” की स्क्रीनिंग हुई। बता दे प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी इस फिल्म को देखा और कहा कि कमाल कर दिया। सीमित संसाधन में वाइल्ड लाइफ पर बनी इस फिल्म में ताला के एक जिप्सी चालक और गाइड ने भी काम किया है। दिल्ली के रहने वाले सुयश केसरी ने इस फिल्म का निर्माण किया है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर सुयश केसरी ने बताया कि फिल्म को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल के लिए बनाया गया है।
POSTED BY
RANJANA