बांद्रा स्टेशन पर भारी भीड़ एकत्रित करने वाला आरोपित हुआ गिरफ्तार
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ एकत्रित होने के मामले में पुलिस ने विनय दुबे नाम के व्यक्ति को गिरफ्त में ले लिया है. विनय दुबे को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. लॉकडाउन के बीच विनय दुबे पर लोगो को गुमराह करने का इलज़ाम है.
विनय दुबे ने कहा ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. अपने फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में उसने टीम के बांद्रा में होने की बात कही थी. इस मामले में पुलिस ने एक हजार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है. दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
RANJANA