बांग्लादेश सरकार ने रमजान में इफ्तार दावतों पर लगाई रोक
लॉकडाउन के दौरान आज से मुसलमानों का रमजान का पाक माह शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते अनेक देशों में रमजान में रोक लगा दी गई हैं। इस दौरान बांग्लादेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इफ्तार के दौरान लोगों पर एक साथ एकत्रित होने पर रोक लगाई है।
सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। इस समय में किसी भी संस्थान या व्यक्ति को इफ्तार दावतों का आयोजन करने की इजाजत नहीं है। अगर कोई इन आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध करवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने जानकारी दी कि बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण के कारण 5 से अधिक और मौते दर्ज की गई हैं जिसके बाद मरने वालों का आकड़ा 125 से अधिक हो गया है।
RANJANA