बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने कहा नहीं है NRC से दिक्कत
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के भारत दौरे पर हैं. गुरुवार को वह नई दिल्ली पहुंचीं. भारत आने के बाद शेख हसीना ने कहा कि असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC से बांग्लादेश को कोई दिक्कत नहीं है. इस बारे में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले ही बात हो चुकी है. बता दें कि भारत सरकार एनआरसी के जरिए घुसपैठियों की पहचान कर रही है. इसमें बड़ी तादाद में बांग्लादेश से आए लोग शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना से पूछा गया कि क्या वो पीएम मोदी के आश्वासन से संतुष्ट हैं, तो उन्होंने कहा, ‘बेशक. मुझे एनआरसी से कोई समस्या नहीं होती दिख रही है. बांग्लादेश को भी इससे चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि पीएम मोदी से मेरी बात हो चुकी है. सब ठीक है.’ बांग्लादेश की शेख हसीना वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इंडिया इकोनॉमिक समिट में हिस्सा लेने भारत आई हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी.
POSTED BY
RANJANA