बसंत पंचमी के पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
बसंत पंचमी का पर्व पर अधिकांश जगह में आज ही मनाया गया। मुख्य स्नान भी आज ही हुआ। ठंड होने के बाद भी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इसी के साथ लोगों ने घरों और मंदिरों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की।
इसी दौरान शहर में जगह-जगह मीठे चावल के रूप में प्रसाद वितरित किया गया। वहीं बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी पतंगबाजी का मजा लिया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना और दान कर पुण्य अर्जित किया। इस दिन पीले कपड़े धारण कर अन्न-वस्त्र दान करना भी मंगलमय माना जाता है।
RANJANA