बर्बाद हुई लाखों हेक्टेयर फसल, गई 8 लोगों की जान: बुलबुल तूफान
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब बुलबुल तूफान कमजोर पड़ गया है, लेकिन शनिवार और रविवार को इस तूफान ने 8 लोगों की जान ले ली है जबकि लाखों हेक्टेयर इलाके में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया. अब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया है.
तो वहीँ बंगाल की खाड़ी से उठे बुलबुल तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जिंदगी अस्तव्यस्त हो गई है वहीँ करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ आई धुआंधार बारिश ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों को सिहरा दिया है.
बता दे चक्रवाती तूफान बुलबुल की वजह से बर्धवान, हुगली, नादिया, वेस्ट मिदनापुर और साउथ 24 परगना में हजारों हेक्टेयर खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और वहीँ हजारों किसान रोजी-रोटी के मोहताज हो गए. तूफान ने न सिर्फ खेतों को बल्कि घरों को भी नुकसान पहुंचाया है.
POSTED BY : KRITIKA