बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात जवानों के लिए लगाए जाएंगे हीटर
बर्फ से ढके पहाड़ों पर तैनात जवानों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले हीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार हिमालय क्षेत्र की बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात सैनिकों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की तैयारी कर रही है। इससे जवानों को सौर ऊर्जा के जरिये बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस शृंखला में नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय (एमएनआरई) ने पिछले सप्ताह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुछ सैनिक चौकियों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति बनी है। मंत्रालय का कहना है कि यह पायलट प्रोजेक्ट जल्द शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट के परिणामों का अध्यन कर इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।
POSTED BY
RANJANA