बबीता फोगाट को बीजेपी ने दिया टिकट
बबीता फोगाट ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीतिक जीवन में कदम रख लिया है वहीँ उनका कहना है की राजनीति के माध्यम से देश, समाज और हरियाणा के लोगों की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा की मैंने अपने खेल में हमेशा राष्ट्र को आगे रखा है. इसी वजह से राष्ट्रवादी सोच वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्वाइन करने का फैसला लिया.
बबीता ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और उनकी राष्ट्रप्रेम की सोच से बेहद ही प्रभावित हैं. बबीता फोगाट ने कहा कि वह एक फाइटर हैं और किसी भी लड़ाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि अगर पार्टी विधानसभा चुनाव में उन्हें मैदान में उतारती है तो वह इस राजनीतिक लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर उन जैसे युवा और महिलाएं विधानसभा पहुंचेंगी तो युवाओं और महिलाओं की बात और मुद्दे ठोस तरीके के साथ उठा सकेंगी.