बदरीनाथ धाम में यात्रा तैयारियों पर कोरोना ने लगाया ब्रेक
बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में भी कोरोना वायरस की महामारी से उपजी स्थिति ने यात्रा पर विराम लगा दिया हैं। वही, अब कपाट खुलने में मात्र 20 दिन ही बचे है और अभी तक यात्रा से सम्बंधित साधन इकट्ठा करने को देवस्थानम बोर्ड का दल बदरीनाथ रवाना नहीं हो पाया है। वही, धाम के कपाट 30 अप्रैल तक खोले जाने हैं।
कोरोना महामारी के कारण चारों धाम की यात्रा का संचालन कैसे और किस समय होगा, इसे लेकर अभी केंद्र के मार्गदर्शन का इंतजार है। सीमा सड़क संगठन ने बदरीनाथ तक के मार्ग को खोल दिया है, परंतु धाम के मंदिर परिधि क्षेत्र स्थल में अभी तक चार फीट से अधिक बर्फ है। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने जानकारी दी कि धाम के कपाट खुलने के दौरान रावल, नायब रावल, धर्माधिकारी व वेदपाठी सहित प्रबंध्न संभालने वाले 25 लोग ही मंदिर में रहेंगे। इस बीच मंदिर तक के रास्ते व परिधि क्षेत्र के आस-पास से बर्फ को हटाकर पुजारी व कर्मचारी निवास स्थानों को तैयार कर लिया जाएगा।
RANJANA